Monday, March 25, 2013

ऊपर वाले की काला बाज़ारी!!


ज़िंदगी है सबके पास
जी रहे हैं कुछ,
बाकी मौत के प्याले में
पी रहें हैं दुख,
अब तू ही बता ऐ परवरदिगार
ये जिंदगी क्यूँ देता है?
है डोर तो तेरे हाथों मे
इंसान तो बस अभिनेता है I
जब निर्देशक एक ही है
तो हर कहानी हिट क्यूँ नहीं होती,
क्या अब तेरे दरबार मे भी
पैसे के बदले किस्मत बंटती!!

H-Sutra of Corporate World - 3

The corporate world demands us to park our minds along the grey cross section of streets of honesty and corruption. 


It's we who decide if we want to take a turn and choose Black or White.


Saturday, March 23, 2013

H-Sutra of Corporate World - 2

If you come in time & leave in time, and you have a great salary....
You are doing no great..you just have a good Boss.

Friday, March 22, 2013

H-Sutra of Corporate World - 1

So you aren't famous in the office!!
Leave office just after two minutes the beautiful chick leaves and continue for a week....

You will be a topic of grapevine in no time :)

Friday, March 8, 2013

Bollywood Experiment - Rhyme#1: Tere pyaar me!!!


डूबा डूबा आजकल
डूबा डूबा रहता हूँ आजकल
डूबा सा रहता हूँ
तेरे प्यार में......तेरे प्यार में......तेरे प्यार में......

जीवन है इक डगर
मुश्किल है ये मगर
आसान लगे ये सफ़र
तेरे प्यार में......तेरे प्यार में......तेरे प्यार में......

धूप ही धूप है हर तरफ
प्यासा था मैं उम्र भर
पानी का एहसास है..
तेरे प्यार में......तेरे प्यार में......तेरे प्यार में......

कांटो से भरी life है
जीना यहाँ strife है
दिले फिर भी satisfied है
तेरे प्यार में......तेरे प्यार में......तेरे प्यार में......


Note: Do not miss the voice version.